Friday 29 December 2017

हर महीने मात्र 500 रुपए की बचत, एक दिन आपको चौंका देगी

म्यूचुअल फंड में बड़ी ही नहीं, छोटी बचत से भी बड़ा पैसा बनाया जा सकता है। केवल 500 रुपए महीने का भी आप नियमित बचाना शुरू करें, तो अगले कुछ सालों में यह आपके लिए बड़ी बचत पूंजी बन जाएगा। 
500 रुपए से बचत की शुरुआत बड़ी डील नहीं। लेकिन यह आपको म्यूचुअल फंड मार्केट में बचत के दूसरे माध्यमों से ज्यादा संभावनाओं के दरवाजे खोल देगी। आप जान पाएंगे कि किस तरह आपकी पूंजी हर दिन बढ़ती है। किस तरह म्यूचुअल फंड कंपनियों के हुनरमंद मैनेजर्स के अनुभव का लाभ आपको धीरे-धीरे मिलने लगता है। लेकिन इस बचत को करने के दौरान दो-तीन बातों का ख्याल जरूर रखें-
  • कम उम्र में शुरू करें
  • नियमित बचत करते रहें
  • धैर्य रखें और पैसे को बढ़ते हुए देखें

नीचे दी गयी तालिका को देख कर समझें कि किस तरह से आपका निवेश प्रतिफल की विभिन्न दरों के साथ बढ़ सकता है।
प्रति माह निवेश राशि
निवेश की अवधि वर्षों में
लाख रु. में कुल निवेश राशि
परिपक्वता के समय निवेश का मूल्य, रु.लाख
500
20
1.2
2.32
500
20
1.2
2.96
500
20
1.2
3.82
500
20
1.2
4.99
500
20
1.2
7.57
*यह एक उदाहरण मात्र है। तालिका में दिखाए गए प्रतिफल शुद्ध रूप से काल्पनिक और उदाहरण के प्रयोजन के लिए ही हैं।  म्यूचुअल फंड प्रतिफल की निश्चित दर का प्रस्ताव नहीं करते हैं। (तालिका साभार : म्यूचुअल फंड सही है)

म्यूचुअल फंड आम आदमी से लेकर बड़े आदमी (अमीर) तक प्रत्येक के लिए है। बडे़ लक्ष्यों के लिए छोटे बचत करने वाले की सहायता के लिए तीन मंत्र होते हैं।
म्यूचुअल फंड, समय के साथ प्रत्येक निवेशक की अनुकूलता के लिए विकसित हुए हैं। भले ही निवेश राशि कम हो, नियमित निवेश और अनुशासित दृष्टिकोण समय के साथ बड़ी राशि बनाने में आपकी मदद कर सकते हैं।
- रवीन्द्र कुमार, म्यूचुअल फंड एक्सपर्ट बीमावाला डॉट कॉम

(आपको यह आलेख कैसा लगा, नीचे कमेंट बॉक्स में अपना कमेंट छोड़कर हमें जरूर बताएं)

म्यूचुअल फंड करवाने के लिए कॉल करें - 8003009900 या विजिट करें - www.bimawala.com

0 comments:

Post a Comment

Share

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites